परिवर्तन स्वभाविक है, मंत्रिमंडल में विस्तार होगा तो परिवर्तन भी होगा: टीएस सिंहदेव

बिलासपुर में कुछ समय के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ठहरे हुए थे. वह यहां मीडिया से रुबरू हुए. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में विस्तार होगा तो परिवर्तन भी होगा और परिवर्तन होना भी चाहिए.

परिवर्तन स्वभाविक है, मंत्रिमंडल में विस्तार होगा तो परिवर्तन भी होगा: टीएस सिंहदेव

 प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर जाते हुए कुछ समय के लिए बिलासपुर में रुके थे. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में विस्तार होगा तो परिवर्तन भी होगा और परिवर्तन होना भी चाहिए. मीडिया से चर्चा में सिंहदेव ने पांच राज्यों में हो रहे चुनाव और प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर अपना पक्ष रखा.

सिंहदेव ने कहा कि, पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल में टक्कर की स्थिति है. वहीं गोवा में कांग्रेस की सरकार बनने का चांस है. उत्तराखंड में भी कांग्रेस पहले से अच्छी स्थिति में है. यूपी में मौजूदा भाजपा सरकार से युवा वर्ग खासा नाराज है, ऐसे में ये अनुमान है कि युवा भाजपा के साथ नहीं जायेंगे. प्रियंका गांधी महिलाओं को लेकर यूपी में आगे बढ़ रही हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सिंहदेव ने कहा कि, ये स्वाभाविक प्रक्रिया है. परिवर्तन होते रहता है. ऐसे में परिवर्तन होगा तो मंत्रीमंडल में भी परिवर्तन होगा और मंत्रिमंडल का विस्तारीकरण किया जाना भी चाहिए. सिंहदेव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, एंटी इंकम्बेंसी क्या होता है मैने नजदीक से महसूस किया है. वैसे वे ज्यादा से ज्यादा कोशिश करते हैं कि अपने क्षेत्र में रहें, लोगों के बीच जाएं. टीएस सिंहदेव ने अपने बयान में इशारों-इशारों में बहुत सी बातें कही है.