बेलटुकरी उड़ीसा अपहरण मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार, भाजयुमो जिला महामंत्री का भाई निक्की जैन फरार

भाजयुमो जिला महामंत्री नितिन जैन सूदखोरी आत्महत्या के एक अन्य मामले मे है आरोपी

बेलटुकरी उड़ीसा अपहरण मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार, भाजयुमो जिला महामंत्री का भाई निक्की जैन फरार

 बेलटुकरी उड़ीसा निवासी धारा चंद्राकर पिता शालिकराम चंद्राकर को 28 फरवरी के दिन पैसे की लेनदेन को लेकर उनके घर से डरा धमकाकर कार में बिठाकर राधे चंद्राकर के निवास खैंरट कला में रात भर गोदाम में बंधक बनाकर रखा गया था। चूंकि उस दिन बेलटुकरी के एक संभ्रांत के घर दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था। पूरे परिवार के लोग व्यस्त होने के कारण किसी को पता नहीं चला। देर रात को धारा चंद्राकर दिखाई नहीं दिए। तब पतासाजी किया गया अंततः 1 मार्च को सुबह सुबह बेलटुकरी थाना के स्टाफ द्वारा खैरट कला दबिश दी गई जहां से धारा चंद्राकर को छुड़ाते हुए राधे चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया। और  जिला महामंत्री भाजयुमो महासमुंद नितिन जैन के भाई निक्की जैन फरार होने में कामयाब हो गए। यहां यह बताना लाजिमी है कि निक्की जैन कोमाखान वाले का यह पहला मामला नहीं है पहले भी बोईरगांव निवासी हनीफ खान को भी कर्ज के नाम पर प्रताड़ित किया गया। जिससे हनीफ खान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए थे। इस मामले पर नितिन जैन एवं निक्की जैन दोनों भाई जमानत पर हैं वहीं 2 मार्च को राधे चंद्राकर को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया गया।