लोकसभा में पेश हुआ विधेयक: शादियों में फिजूल खर्चे पर कसेगा शिकंजा? सिर्फ 100 मेहमान और 10 पकवान, गिफ्ट भी 2500 रु. तक

लोकसभा में पेश हुआ विधेयक: शादियों में फिजूल खर्चे पर कसेगा शिकंजा? सिर्फ 100 मेहमान और 10 पकवान, गिफ्ट भी 2500 रु. तक

नई दिल्ली: लोकसभा में एक नया विधेयक पेश हुआ है, जो शादियों में आमंत्रित किए जाने वाले मेहमानों की संख्या और परोसे जाने वाले व्यंजनों की सीमा तय करने के अलावा नवविवाहितों को उपहारों पर खर्च की जाने वाली राशि की सीमा तय करने का प्रावधान करता है, ताकि फिजूलखर्ची को रोका जा सके. बिल का नाम है ‘विशेष अवसरों पर फिजूलखर्ची रोकथाम विधेयक 2020’ इसमें यह भी प्रावधान है कि फालतू उपहारों पर पैसे खर्च करने की जगह गरीबों, जरूरतमंदों, अनाथों या समाज के कमजोर वर्गों या समाजसेवा का कार्य करने वाले गैर-सरकारी संगठनों को दान दिया जाना चाहिए.