हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट को GST से राहत, सीएम भूपेश बघेल ने लिया ये फैसला
रायपुर. बैंगलोर में GST प्राधिकरण ने वहां हॉस्टल में रहने वाले युवाओं की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहां रहने वाले छात्रों के ऊपर 12 प्रतिशत GST लगाने का निर्णय लिया है, इससे उनकी जेबों पर भार और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. वहीं दुर्ग में युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है. सीएम ने कहा कि अभी बेंगलूरु जीएसटी प्राधिकरण ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है. इसे वापस लेने का अनुरोध हमने केंद्र सरकार से किया है.
वहीं सीएम ने कहा की यह निर्णय यदि वापस नहीं होता तो इस राशि का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी. सीएम बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ के युवा और छात्र जो बैंगलोर में रहते हैं उनके हॉस्टल GST का वहन राज्य सरकार करेगी.भेंट मुलाकात विथ यूथ कार्यक्रम में ज्यादातर युवाओं ने रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर सवाल किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के रोजगार पर पूरा ध्यान दे रही है. अभी 41 हजार वेकैंसी है. रिक्त पद भरे जाएंगे.
अब तो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई शुल्क भी नहीं लगता. प्रदेश में 146 ब्लॉक हैं. सीएम ने कहा की हमने 300 रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए हैं. हमने टाटा कंपनी से एग्रीमेंट किया है. जिसमें 36 आईटीआई का उन्नयन होगा. यह 1186 करोड़ का प्रोजेक्ट है. इसमें 10 हजार युवाओं के लिए रोजगार की संभावना है. स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी. 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस संस्थान में स्टार्टअप यूनिट्स के लिए जगह भी होगी और लैब भी होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा दुर्ग संभाग में युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान भिलाई के सिविक सेंटर में की.