*सांदीपनी एकेडमी अछोटी, (दुर्ग) में वार्षिक खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन
*सांदीपनी एकेडमी अछोटी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पंकज पटेल (एडिशनल एस पी,बेमेतरा ) , विशेष अतिथि डॉ. सुरेश शुक्ला जी (प्रेसिडेंट, प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कालेज छत्तीसगढ), श्री नरेंद्र स्वर्णकार(जनरल सेक्रेटरी प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कालेज छत्तीसगढ) तथा श्री सिद्धार्थ प्रमोद चंद्र दास जी (सेक्रेटरी प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कालेज छत्तीसगढ), पुलिस इंस्पेक्टर अहिवारा थाना श्री राजेश मिश्रा जी आदि विशेष गणमान्य अतिथियों के हाथों संपन्न हुआ।
अतिथियों के आगमन पश्चात छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।* मुख्य अतिथि श्री पंकज पटेल जी ने अपने अतिथेय उदबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्वस्थ्य रहने के लिए खेल की महत्ता को प्रकाशित करते हुए खेल के माध्यम से विद्यार्थियों में टीम भावना को प्रोत्साहित किए। डॉ. सुरेश शुक्ला जी ने विद्यार्थियों को इस आयोजन पर बधाई देते हुए आगामी परीक्षाओ की तैयारी ईमानदारी एवं आत्मविश्वास से करने तथा असफलताओं से निराश न होकर निरंतर प्रयास करते रहने की सलाह दी। विशेष अतिथि श्री नरेंद्र स्वर्णकर जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस कार्यक्रम के कुशल आयोजन में अपनी प्रतिभागीता प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी । इसी क्रम में अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद एवं बधाइयां दी गई।
संस्था के विद्यार्थियो को चार हाउस में बांटे गए थे। चार कलर हाउस के प्रतिभागियों में से येलो कलर हाउस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा और उन्हें अपने इस प्रदर्शन के लिए ओवरऑल चैंपियन घोषित कर अतिथियों के हाथों ओवरऑल विजेता कप प्रदान किया गया। साथ ही संस्था के स्टॉफो के मध्य भी खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवम सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।