स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग की ऑनलाइन लेगा परीक्षा, जानिए क्या होंगे नियम
स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी की परीक्षा ऑनलाइन लेगा। इस बार ऑनलाइन परीक्षा के नियम बदले बदले होंगे। परीक्षाओं के मोड व सफल संचालन के लिए लिया फैसला। पढ़ें परीक्षा के लिए क्या हैं नियम ।
भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नवंबर- दिसंबर 2021 अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन लेगा। इंजीनियरिंग की परीक्षा अब ऑनलाइन लेने का फैसला लिया गया है। कुलपति प्रो. एम. के. वर्मा ने परीक्षा स्टेंडिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा लेने का फैसला लिया है। इसकी अधिसूचना कल सभी विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों व निदेशकों को नोटिफिकेशन जारी करके की गई हैं। CSVTU ने पिछले लॉकडाउन में भी सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा लेकर प्रदेश के विश्वविद्यालयों को नई राह दिखाई थी।
कुलपति प्रो. एम.के. वर्मा ने बताया कि छात्रों का हित उनकी प्राथमिकता है। कोराेना महामारी और प्रदेश में इसके बढ़ते प्रसार को देखते हुए CSVTU प्रशासन ने इंजीनियरिंग की आठवें समेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने इसकी सब तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी परीक्षाओं की डेटशीट CSVTU की वेबसाइट पर उपलब्ध मिलेगी ।