शासकीय नवीन महाविद्यालय, अम्लीडीह में श्री एम राजीव द्वारा जीएसटी विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित

शासकीय नवीन महाविद्यालय, अम्लीडीह में श्री एम राजीव द्वारा  जीएसटी विषय  पर विशेष व्याख्यान आयोजित

शासकीय नवीन महाविद्यालय, अम्लीडीह में श्री एम राजीव द्वारा  जीएसटी विषय  पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के विषय में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्रो यामिनी साहू (विभाग बीसीए) द्वारा किया गया|
श्री एम राजीव, वर्तमान में सुपरिन्टेन्डेन्ट, 
कस्टम,सेंट्रल एक्साइज एवं सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट, रायपुर में कार्यरत हैं। 
अपनी शैक्षणिक, सामाजिक एवं विभागीय कार्यों में सराहनीय कार्यो के लिए श्री एम राजीव को भारत के राष्ट्रपति एवं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। रक्तदान के  क्षेत्र में इन्हें छत्तीसगढ़ शासन, रेडक्रॉस, एम्स, रामकृष्ण केयर अस्पताल एवं कई ब्लड़ बैंकों द्वारा "रक्तमित्र" एवं अन्य सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
 श्री एम राजीव को शहर में कई संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों ने छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, सेल्यूट टू साइलेंट वर्कर, आउटस्टैंडिंग वर्क इन सोशल एरिया जैसे अनेकों सम्मानों से सम्मानित कर चुके हैं। इन्होंने 
विगत बाईस वर्षों पूर्व, संस्था "युवा" का गठन किया था। यह प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग उपलब्ध कराती है।