भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में बाल दिवस समारोह का आयोजन
भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती आशा संतोष यादव सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्षता अरविंद देवांगन, विशिष्ट अतिथि ईश्वरी प्रसाद देवांगन ,चम्पा धनेश वर्मा,डॉ बी खान, संतोष अग्रवाल ,रुपेश मनहर, बालकिशन निर्मलकर, संतोष यादव थे एल के जाहिरै ,रजनी मिंज प्राचार्य थे।इस कार्यक्रम के संयोजक शाहिना परवीन, श्वेता शर्मा व तान्या भट्टाचार्य थे।इस अवसर पर बच्चों ने विविध विषयों पर रंगोली बनाई जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, बाल श्रम,बाल अधिकार स्वच्छता, स्पोर्ट्स, बाल पोषण ,बाल संरक्षण ,पोषण आधारित खाद्य पदार्थों, एनीमिया के लक्षण आदि विषयों पर आधारित रंगोली ने बच्चों की वृहद सोच को दर्शाता है।रंगोली बनाने वाले प्रमुख छात्र हिमांशु साहू एवं ग्रुप, खुशी साहू ग्रुप,रूबी ग्रुप, ओमीका ग्रुप, भाविका ग्रुप,डगेश्वरी ग्रुप,खुशबू ग्रुप,देविका, आस्था, शबनम, टिकेश्वरी, लष्मी,ज्योति, रुपाली, खिलेंद्र, प्रीति, माहेश्वरी, रुचि, शुभम आदि ग्रुप की जीवंत प्रस्तुति रही।नीलेश देवांगन ग्रुप विद्यालय जीवन, रवीना एवं साथियों का बाल उत्पीड़न, पिंकी व साथियों का नशा मुक्ति, देविका एवं साथियों का कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक ने जनजागरूकता की झलकियों से ओतप्रोत रही।आस्था शर्मा की कविता, अनीस सेन व हेमलता साहू के भाषण भी प्रभावी रहे।स्टॉफ द्वारा बच्चे मन के सच्चे गीत की प्रस्तुति दी गई।कामिनी, अंजलि ,रवीना, वंदना, कल्पना, भूमिका वर्मा,देविका आदि समूह का नृत्य मनोरंजक व सामयिक थे।पोस्टर मेकिंग स्पर्द्धा भी हुई जिसमें 44 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।समारोह में संस्थापक सदस्य ईश्वरी प्रसाद ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शारिरिक रूप स्वस्थ्य रहना चाहिए।इसके लिए हमें फिजिकल एक्टिविटी में जोर देना होगा।पौष्टिक भोजन ग्रहण करना चाहिए।मुख्य अतिथि आशा यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बाल संरक्षण कार्यक्रम की बहुलता है जो यह दर्शाता है कि आप आपका परिवार इस विषय में जागरुक है।बुरे अच्छे व्यक्तियों की पहचान कर घर वालों को कैसे सूचित करना है ये सब हमने सीखा है।विद्यालय का माहौल भी बहुत अच्छा है।साफ़ सुथरा विद्यालय, हर दृष्टि से आप सबकी मेहनत दिखाई देती है।आभार रजनी मिंज ने प्रदर्शित किया।इस अवसर पर स्टॉफ के समस्त सदस्य व छात्र छात्रायें उपस्थित थे।समारोह में खुशबू धीवर द्वारा स्वयं के बचाव हेतु बहुत सारी प्रस्तुतियां दीं।