५२ वा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की शुरुवात निरोस इस्पात में ध्वजारोहण के साथ किया गया

५२ वा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की शुरुवात निरोस इस्पात में ध्वजारोहण के साथ किया गया

भिलाई ( हत्खोज ) हैवी   इंडस्ट्रीज एरिया स्थित निरोस इस्पात  प्राइवेट लिमिटेड में  52 वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन की शुरुवात ध्वजारोहण के साथ  साथ कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ भी दिलाया गया    सेफ्टी हेड के द्वारा प्लांट सेफ्टी एवं सुरक्षा के १० नियम का पालन करने  के बारे में जानकारी दी एवं सेफ्टी और कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य करने की शपथ ली   इस कार्यक्रम में कर कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में  में भाग लिया 52 वे  राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह  4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जा रहा है

इस कार्यक्रम में  प्रतिदिन सुरक्षा के टिप्स कर्मचारियों को दिए जाएंगे कारखाना प्रबंधक जी ने बताया  विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे पूरे सप्ताह भर कारखाना में कार्यरत सभी वर्ग के कर्मचारियों में कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है  इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की
  इस अवसर पर कारखाना के संचलाक  एवं  प्रबंधक   व  विभिन्न विभागों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे भी मौजूद  थे