ससुर का ATM कार्ड और सास की जेवर चुराने वाले दामाद गिरफ्तार
रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस ने अपनी ही ससुराल में जेवर और एटीएम कार्ड लेकर एक लाख 80 हजार रुपए चुराने वाले बेरोजगार युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलत: तिल्दा का रहने वाला है। पंजरीप्लांट स्थित अपनी ससुराल में जनवरी के महीने में आया था। अप्रैल तक रुका। जाते हुए उसने आलमारी खोलकर ससुर का एटीएम कार्ड और सास के झुमके और सोने के जेवर चुरा लिए। जांच में खुलासा होने के बाद पुलिस कुछ महीनों से उसकी तलाश कर रही थी। उसे रायगढ़ में ही पकड़ा गया है।
चक्रधरनगर में पंजरी प्लांट में रहने वाले विलासपति मांझी(54) के एटीएम कार्ड से 14 जनवरी से 5 अप्रैल के बीच 1 लाख 80 हजार रुपए गायब हो गए थे। उन्होंने मामले की थाने में शिकायत की। इसमें बताया कि आलमारी में एटीएम कार्ड ढूंढते हुए उसके कार्ड के साथ ही पत्नी के झुमके, जेवर भी गायब मिले थे। विलासपति ने अज्ञात शख्स द्वारा घर में घुसकर चोरी करने की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। वारदात के बाद विलासपति को इस बात का भी शक था कि हो न हो वारदात में घर या रिश्ते का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। वारदात के आसपास उनके दामाद शिवशरण प्रसाद घर आए थे। चोरी का शक इसलिए शिवचरण पर भी था। एटीएम कार्ड और सोने के झुमके नदी में फेंके चोरी और एटीएम से रुपए निकालने के शक में पुलिस ने शिवचरण की तलाश शुरू की। उसके घर बैकुंठ तिल्दा भी गई। वह घर में नहीं मिला। चक्रधरनगर पुलिस को रविवार को मुखबिरों से पता चला कि वह पंजरीप्लांट में घूमता हुआ देखा गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। संदेही शिवशरण प्रसाद से कड़ी पूछताछ करने पर उसने ससुराल से सोने का झुमका और एटीएम कार्ड चोरी करना स्वीकार किया।