" विजय " सेना जुटी श्री राम भद्राचार्य जी के काज में
भिलाई वासियों के लिये ये सौभाग्य की बात है कि
(माता कौशल्या मानस प्रचारिणी सभा छ.ग. संरक्षक
दुर्ग साँसद विजय बघेल द्वारा आयोजित श्री रामकथा
एवं हनुमंत महायज्ञ जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के श्रीमुख से 15 फरवरी से 23 फरवरी 2023 को श्रवण का अवसर प्राप्त होने जा रहा हैं l
श्री राम भद्राचार्य जी इस युग के एकमात्र ऐसे संत है
जो बाल अवस्था से प्रज्ञातक्षु होने के बाद भी 3 वर्ष की
आयु से हिन्दुविचारधारा हेतु रचना एवं काव्य लिखना
शुरू कर दिया था ज्ञान के भंडार राम भद्राचार्य जी को
कुल 22 भाषाओं का ज्ञान है l इतना ही नही श्री राम
मंदिर निर्माण में कानूनी प्रक्रिया में जगत गुरु श्रीराम भद्राचार्य प्रमुख गवाह के रूप में उपस्थित थे और स्वयं
के कंठस्थ श्लोकों द्वारा न्यायाधीश के समूह को श्री
राम मंदिर के पक्ष में निर्णय हेतु प्रभावित किया था l
निशु पाण्डेय ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि
पद्मविभूषण श्रीराम भद्राचार्य के शिष्य राम बालक दास
महात्यागी जिनके सानिध्य में यह श्री राम कथा एवं महायज्ञ
संचालित होगी और इसके देख रेख व यज्ञ स्थल में हो रही प्रगति का निरीक्षण करने पटेश्वर धाम से भिलाई आ रहे हैं l
इस आयोजन हेतु दुर्ग साँसद विजय बघेल ने अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि श्री राम मंदिर निर्माण के सुखमय क्षण के बाद दुर्ग जिले में हो रहे इस विराट श्री राम कथा एवं हनुमंत महायज्ञ को एकजुट होकर सफल बनायें l इस महायज्ञ की तैयारी में "विजय सेना" के लीलेश देशमुख ,प्रमोद सिंह ,हरविंदर सिंग ,विनोद सिंह ,मनीष गौर , शारदा गुप्ता , परम जीत सिंगटोनी ,विश्वरतन सिन्हा, डागेश्वर परघनिया ,मदन सेन, निखिलेश दावडा , सुदीप अग्रवाल, सच्चिदानंद दुबे ,संजय कुमार शुक्ला ,उज्वल दत्ता ,नीरज सराठे , राहुल गुलाटी, संतोष सोनी ,राजेन्द्र सिंह , एन आर साहू , निशु पाण्डेय कड़ी मेहनत कर रहे हैं l