NIA की टीम पर हमला, पश्चिम बंगाल में ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर

NIA की टीम पर हमला, पश्चिम बंगाल में ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. एनआईए ने बताया कि इस हमले में एजेंसी का एक अधिकारी घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम शनिवार सुबह यहां तृणमूल कांग्रेस के नए नेता के घर पर वर्ष 2022 में हुए बम धमाकों की जांच के लिए पहुंची थी. इस विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई थी.जानकारी के अनुसार एनआईए ने दिसंबर 2022 विस्फोट से संबंधित पूछताछ के लिए भूपतिनगर निवासी बलाई मैती और मोनोब्रत जाना सहित टीएमसी के कुछ स्थानीय नेताओं को समन दिया था, लेकिन इन लोगों ने समन को नजरअंदाज कर दिया. इस पर एनआईए की टीम शनिवार सुबह भूपतिनगर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.जब वे उन्हें वाहन में बैठाकर वापस जा रहे थे, तो ग्रामीणों के एक समूह ने वाहन को रोका और दोनों को छोड़ने की मांग की. लेकिन एनआईए के अधिकारियों द्वारा उन्हें छोड़ने ने इनकार करने पर 100 से अधिक लोगों के समूह ने वाहन पर हमला कर दिया और उसके शीशे तोड़ दिए. इस हमले में एनआईए के दो अधिकारियों को कथित तौर पर मामूली चोटें आईं.