धमतरी भिलाई एक्सिस बैंक मैनेजर की मौत, परिवार संग जा रहे थे ओडिशा, पत्नी और बच्ची समेत 5 लोग घायल
धमतरी। भीषण सड़क हादसा में भिलाई एक्सिस बैंक मैनेजर की मौत हो गई है। वहीं पत्नी बच्ची समेत 5 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. आकाश पटनायक 36 वर्ष पिता सनत पटनायक अपने परिवार के साथ ओडिशा जा रहे थे. इस दौरान धमतरी जिले के श्यामतराई बाईपास मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई. मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के भिलाई नेहरू नगर निवासी आकाश पटनायक एक्सिस बैंक के मैनेजर है. आकाश अपनी पत्नी, बच्ची और 3 स्टाफ के साथ कार में दुर्ग से ओडिशा जा रहे थे. तभी धमतरी के श्यामतराई बायपास मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई. जिसमें कार चला रहे आकाश पटनायक के साथ गाड़ी में सवार सभी घायल हो गए.इस घटना के बाद बायपास से गुजर रहे 9 दोस्त दूत बनाकर पहुंचे उन्होंने तत्काल घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. हालांकि इस घटना में घायल कार चालक आकाश पटनायक 36 वर्ष पिता सनत पटनायक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की जान बच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर आकाश पटनायक 36 वर्ष पिता सनत अपनी फैमिली और स्टाफ के साथ कोरापुट ओडिशा जा रहे थे। श्यामतराई बाय पास मोड़ के पास कार क्र OD 02 CC 1695 अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई। जिसमे कार चालक के साथ उनकी बीवी जॉली पटनायक 30 वर्ष और उनकी छोटी बच्ची आशिमा पटनायक 3 वर्ष घायल हो गई। उनके 3 स्टाफ में से दो आशीष और बापून भी घायल हो गए। मौके पर धमतरी के युवक आयुष प्रधान, विवेक पटेल, विनय निर्मलकर, चेतन देवांगन, विकास दुबे, अमन वर्मा, यश सिंह, आकाश, रोहित चाय पीने के लिए पुरूर की ओर जा रहे थे। उन्होने देखा की बायपास मोड़ के पास लेडीज और बच्चो की चिल्लाने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो कार पलट गई थी। कुछ लोग उसमे दब गए थे उनको तुरंत गाड़ी को सीधा कर निकला गया। रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान, यातायात पेट्रोलिंग, पुरुर टीआई, हाईवे पेट्रोलिंग से संपर्क कर उनको तुरंत बठेना हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर ने आकाश पटनायक को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया।