केजरीवाल की रिहाई पर आम आदमी पार्टी ने मनाया जश्न
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को माननिय सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है इस खुशी पर प्रफुल्लित आम आदमी पार्टी महासमुंद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नेहरू चौक पर इकट्ठा होकर आतिशबाजी किए एवं लोगों के बीच मिठाई बांटकर अपनी खुशीयो का इजहार किया, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेन्द्र चंद्राकर ने कहा यह सच्चाई की जीत है सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन छुपाया नहीं जा सकता, देश में चल रहे तानाशाही शासन, भाजपा की देश की संविधान बदलने की कुत्सित नीति के विरोध में जब अरविन्द केजरीवाल ने आवाज उठाना शुरू किया तो केन्द्र में बैठी तानाशाही मोदी सरकार को यह रास नही आया उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के जनता द्वारा चुने मुख्यमंत्री को 100 करोड़ के कथित शराब घोटाले का मनगढ़ंत कहानी गढ़ कर ऐन चुनाव के पूर्व E D के माध्यम से गिरफ्तार करवा दिया ताकि केजरीवाल देश भर में चुनाव प्रचार न कर सके, माननिय सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की चाल को समझते हुए आज ऐतिहासिक फैसला दिया,जिसके तहत आज केजरीवाल पूरे देश मे चुनाव प्रचार कर सकते हैं, यह फैसला भी इतिहास में दर्ज होगा जिसमें किसी नेता को चुनाव प्रचार करने के लिए अन्तरिम जमानत दी गई, अब केजरीवाल जनता के बीच जाएंगे और लोंगो के सामने भाजपा और तानाशाह का असली कुत्सित चेहरा सामने रखेंगे ।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूपेन्द्र चन्द्राकर, अभिषेक जैन, कादिर चौहान, राकेश झाबक, मेघा चंद्राकर, सतीश गोतमारे, इमरान खान,पूनाराम निसाद,डॉ उमेश, राजेश यादव, सीता दिवान,सुषमा साहू, मुकेश कुर्रे, विकास कुमार,रंजीत सिंह, आदि आप कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित थे।