अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली मशहूर गायिका नहीं सुन पा रही खुद की आवाज, सदमे में उनके चाहने वाले, पढ़ें पूरी खबर कहीं आप का कान भी न हो जाए बंद
नई दिल्ली। अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीतने वाली बॉलीवुड की मशहूर गायिका अलका याज्ञनिक को सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस यानी सुनना बंद हो गया है। इस खबर से उनके चाहने वाले भी सदमे में हैं।मशहूर गायिका अलका याज्ञनिक ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनको एक दुर्लभ न्यूरो समस्या हो गई है, जिसके कारण अब उनको सुनाई देना बंद हो गया है। 90 के दशक में कई सुपरहिट गाने गा चुकीं अलका याज्ञनिक ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले जब वह एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थीं, तभी उन्हें अचानक सुनाई देना बंद हो गया। डॉक्टर ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस बताया है, जो एक वायरल अटैक के कारण हुआ है। आजकल की भाग दौड़ भरी लाइफ में हर कोई हेडफोन का इस्तेमाल करता है। तेज आवाज में म्यूजिक सुनना पसंद करता है। ये दोनों कारण ही हियरिंग लॉस की बड़ी वजह हो सकती हैं। अगर आप भी ज्यादा से ज्यादा हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अभी से इस आदत को छोड़ना होगा और तेज म्यूजिक से दूरी बनानी होगी। तभी आप इस बीमारी की जद में आने से बच सकते हैं।हालांकि, सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के कुछ मामलों में एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है, लेकिन इस केस में ज्यादातर दोनों कान की सुनने की क्षमता प्रभावित होती है। डॉक्टरों द्वारा इस स्थिति में मशीन और कई तरह के बड्स लगाकर इसे ट्रीट किया जाता है। यदि किसी का व्यक्ति का सेंसरी नर्व हियरिंग पूरी तरह से लॉस हुआ है और उसे सुनने में दिक्कत आ रही है, एक कान की अपेक्षा दूसरे से कम सुनाई दे रहा है, कानों में भनभनाहट या बजने जैसी आवाजें आ रही हैं, ज्यादा लोगों की बात समझ नहीं आ रही है और अचानक से सुनाई देना बंद हो गया है तो डॉक्टर उसको उस तरह से ट्रीटमेंट देते हैं।