राजस्व अभिलेख में लिपिकीय त्रुटि सुधार की जिम्मेदारी पटवारीयों को मिले==सुदर्शन मानिकपुरी
 
                                 रायपुर/ लिपिकीय त्रुटियों की वजह से लगातार पूरे प्रदेश में किसानों को सुधार कार्य हेतु एसडीएम कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है वही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाए गए ऑन लाइन पोर्टल भुइयां में हमेशा सर्वर डाउन की समस्या बनी रहती है जिसकी वजह से भोले भाले किसान ठोकर खाने को मजबूर हैं ।
किसानों की समस्या को गंभीरता से समझते हुए छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन मानिकपुरी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात की और समस्या पर लिखित आवेदन देते हुए उनसे निवेदन किया कि वह छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को को अवगत कराते हुए किसानों की समस्या को शीघ्र अति शीघ्र दूर करें.... विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सुदर्शन मानिकपुरी द्वारा संज्ञान में लाए गए विषय को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा को लिखित समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किसानों के हित में किया जाए ।
पूर्व के सरकार के बनाएं नियमों की वजह से आज किसानों को समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है जिसका निराकरण शीघ्र किया जाना चाहिए सुदर्शन मानिकपुरी ने बताया कि वह लगातार जनहित के मुद्दों को उठाते रहे हैं और किसानों की इस समस्या से वह बहुत ज्यादा आहत है और जितनी जल्दी इस समस्या से किसानों को छुटकारा मिले उतना प्रदेश के किसानों के और सरकार के हित में होगा ।
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            