जिला स्तरीय "स्वच्छता ही सेवा" 2024 मेगा इवेंट का आयोजन 21 सितंबर 2024 को शासकीय काकतीय पी.जी. कॉलेज, जगदलपुर में

जिला स्तरीय "स्वच्छता ही सेवा" 2024 मेगा इवेंट का आयोजन 21 सितंबर 2024 को शासकीय काकतीय पी.जी. कॉलेज, जगदलपुर में

जिला स्तरीय "स्वच्छता ही सेवा" 2024 मेगा इवेंट का आयोजन 21 सितंबर 2024 को शासकीय काकतीय पी.जी. कॉलेज, जगदलपुर में किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरसिंह राव, सभापति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर निगम, जगदलपुर उपस्थित रहे। उन्होंने स्वच्छता शपथ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव और कुलसचिव श्री अभिषेक बाजपेई भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. डी.एल. पटेल के मार्गदर्शन में हुआ।

इस मेगा इवेंट में बस्तर जिले के विद्यालयों और महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी और 500 से अधिक स्वयंसेवक  शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वछता के शपथ से हुई । इसके पश्चात स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने स्वच्छता का संदेश फैलाया। इसके अलावा, स्वच्छता सेवा कार्य भी किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए सार्वजनिक स्थानों की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय काकतीय पी.जी. कॉलेज, जगदलपुर के प्राचार्य श्री हेमंत कंवर और कार्यक्रम अधिकारी श्री सी.पी. यादव ने की। कार्यक्रम की सफलता में बस्तर जिले के विभिन्न कार्यक्रम अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम अधिकारियों में श्रीमती डोरिस सुना (आसना), श्री सुनील सिंह ( शा. उ. मा. वि. पोटानार), श्री अकबर खान (शा. उ. मा. वि. तितिरगांव),श्री राजेश सेठिया (तोकापाल महाविद्यालय), डॉ. प्रिन्सी दुग्गा (शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महा.जगदलपुर), सुश्री रुपा यादव (शा. उ. मा. वि. तितिरगांव) डॉ. संजीवन कुमार (शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय), श्री रघुनंदन (मां गंगादई महाविद्यालय, बस्तर), श्रीमती रीना (शा. उ. मा. वि.बस्तर), श्री देशमुख (शा. उ. मा. वि. बकावंड), श्रीमती मौसमी भुते (डिमरापाल), श्री निरंजन दास (शासकीय बहु. उच्च. माध्यमिक विद्यालय, जगदलपुर),श्रीमती जमुना ठाकुर (शा. उ. मा. वि. तितिरगांव) एवं श्री विजय चंद्राकर(शा. उ. मा. वि. नानगुर) शामिल थे।

इसके अलावा, अन्य गणमान्य अतिथियों और सहायक प्राध्यापकों ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया, जिनमें डॉ. अजय, डॉ. शोएब अंसारी, डॉ. मोहन सोलंकी ,श्रीमती खुशबू चेरपा और  सुश्री मौसमी विश्वास (ज़िला संगठक,महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय) का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा।

यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और देश में स्वच्छता के महत्त्व को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।