झीरम के शहीदों को हसौद ब्लॉक में जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी सक्ति ने दी श्रद्धांजलि मनाया शहादत दिवस

ब्लॉक कांग्रेस पिछड़ा वर्ग हसौद ने प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर अगवाई में भजन कीर्तन पश्चात निकाला कैंडल मार्च

झीरम के शहीदों को हसौद ब्लॉक में जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी सक्ति ने दी श्रद्धांजलि मनाया शहादत दिवस

25 मई वो दिन है जो हर साल अपने साथ एक भीषण खूनी संघर्ष की याद वापस लेकर आता है देश के सबसे बड़े आंतरिक हमलों में से एक झीरम हत्या कांड छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में दस साल पहले इस नक्सल घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया था इस हमले में 32 लोगों ने अपनी जान गवां बैठे थे हमले में जान गवाने वाले अधिकतर कांग्रेस के शीर्ष नेता थे जिनकी स्मृतियां ही आज हम सबके बीच बाकी रह गई है
25 मई 2023 को झीरम के शहीदों की दसवीं बरसी पर जिला सक्ति के ब्लॉक हसौद में अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग हसौद विजय चंद्रा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस चौलेश्वर चंद्राकर के मुख्यातिथि एव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सक्ति किशोर चंद्रा के अध्यक्षता में जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसौद ब्लॉक मुख्यालय में झीरम के शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजली अर्पित कर भजन कीर्तन पश्चात कैंडल मार्च निकालकर शहादत दिवस मनाया 
प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस चौलेश्वर चंद्राकर अपने उद्बोधन में कहा 2013 में झीरम में शहीद हुए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं नंदकुमार पटेल,महेंद्र कर्मा,विद्याचरण शुक्ला उदय मुदलियार,दिनेश पटेल सहित कांग्रेस नेताओं का शहादत  कांग्रेस की अपूरणीय क्षति है कांग्रेस में इनकी जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता शहादत दिवस के कार्यक्रम को कुशल कश्यप अजा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राइसकिंग खुंटे महामंत्री सुरेंद्र भार्गव मधुसूदन साहू दुजराम साहू हरिलाल खटरजी सतीश महेश ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से ओम बर्मन कृष्णा पटेल मनोज चंद्रा भगवान दास दादू लाल सोनवानी कोमल साहू सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे वही सफल कार्यक्रम के लिए प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने सभी बधाई एव धन्यवाद ज्ञापित किया