काँग्रेस से हताश व निराश होकर 100 युवा कार्यकर्ता हुए भाजपा मे शामिल भाजपा की अपनाई नीति @ मिशन2023 में अपनी सरकार बनाने हुए संकल्पीत

काँग्रेस से हताश व निराश होकर 100 युवा कार्यकर्ता हुए भाजपा मे शामिल  भाजपा की अपनाई नीति  @  मिशन2023 में अपनी सरकार बनाने हुए संकल्पीत

आरंग। विधानसभा क्षेत्र आरंग के  ग्राम देवरतिल्दा के  100 युवा  कार्यकर्ता काँग्रेस सरकार के रीति और नीति से नाखुश होकर भाजपा का दामन थामा  राज्य सरकार के झूठे वादे और किसानों को छलने वाले कॉंग्रेस के सरकार से निराश होकर देवरतिलदा के 100 युवा बीजेपी में शामिल हुए आज बेरोजगारी दर 0.6 कहने वाले राज्य सरकार झूठे वादे किया आज बहुत युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है और युवाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था , बिजली बिल हाफ , प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी रोक लगा दिए  कॉंग्रेस की सरकार गंगा जल की झुठी  कसम खाकर पूर्ण शराब बंदी करने का झूठा वादा किया उसको भी आज तक बंद नई किया काँग्रेस सरकार की कोई भी योजनाओं का क्रिनयवन ज़मीनी स्तर पर नही हो रही गौठान मे आय दिन गौ माता की मृत्यु हो रही है  जिसकी सुध ना सरकार को है ना प्रशासन को इस  सबसे  नाराज होकर भाजपा की नीति को अपनाते हुए और केन्द्र सरकार की योजनाओं का  समझते हुए युवाओ ने  बीजेपी का दामन थामा और मिशन 2023 में भाजपा की सरकार बनाने के लिए संकल्पीत हुए ,जिसमें मुख्य अतिथि  प्रदेश अनुसचिव जाति मोर्चा के अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय जी   जिला महामंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण श्याम नारंग जी  ,आरंग विधानसभा प्रभारी अनिल पाण्डेय जी ,अनुसचिव जाति मोर्चा रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष चंद्रकुमार पाटिल जी ,  अ.जा . मोर्चा अध्यक्ष समोदा मंडल नँदलाल ओगरे जी ,तोलेंद्र साहू जी शक्ति केंद्र सयोंजक भाजपा समोदा मंडल  नरेंद्र मनहरे ,नीतिश लहरी ,गंगा प्रशाद, दिनेश जांगड़े, जितेंद्र मनहरे, ललित चेलक, बबलू साहू, केशव यादव, चम्मण जांगड़े, द्वारिका जांगड़े, तीर्थराज यादव, प्रीतम साहू, भूपेंद्र मनहरे, अजय गर्ग, परसू मनहरे, बरस राम मनहरे, कोमल मनहरे, मनोज मनहरे,नमदास मनहरे, उत्तम चेलक, अजय गेंड्रे, परसोत्तम मनहरे, चंद्रशेखर साहू, आकाश साहू, नागेश्वर यादव, टामन वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, दिनेश भरतवंशी, जीतू साहू,रामेश्वर धीवर, अजय वर्मा, काशीराम साहू, केजराम वर्मा, दिलकुमार भरतवंशी, मनोज वर्मा  
वरिष्ट कार्यकर्ता - ललित साहू, दुर्गा कन्नोजे, विष्णु धीवर, तोलेंद्र साहू, नीलकंठ धीवर, कमलेश यादव नारायण गेंड्रे,         
  दुखित साहू,  सुखीत साहू, इंद्रजीत वर्मा, गणेश लहरी, किशोर साहू, दुजरम साहू, मोहन वर्मा, सालिकराम साहू