अवैध खनन को लेकर तीन राज्यों में CBI का छापा: करोड़ों रुपए के गहने, लाखों रुपए नकद सहित बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद

अवैध खनन को लेकर तीन राज्यों में CBI का छापा: करोड़ों रुपए के गहने, लाखों रुपए नकद सहित बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद

नई दिल्ली। सीबीआई ने झारखंड में अवैध खनन मामला  को लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित 3 राज्यों में 16 स्थानों पर छापेमारी की। 50 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना और चांदी के कुछ आभूषण बरामद किये गये।मिली जानकारी के अनुसार  सीबीआई झारखंड (रांची में तीन जगह, गुमला में एक जगह और साहेबगंज में तेरह जगह), पश्चिम बंगाल (कोलकाता में दो जगह) और बिहार (पटना में एक जगह) सहित 3 राज्यों में फैले लगभग 20 स्थानों पर तलाशी ले रही है। एजेंसी का कहना है कि झारखंड राज्य में संगठित अवैध पत्थर खनन से संबंधित एक मामले की जांच चल रही है। सीबीआई का कहना है कि तलाशी से रुपये से अधिक की बरामदगी हुई है।अब तक 60 लाख नकद, 1 किलो से अधिक सोना, 1.2 किलो चांदी, सोने के गहने, मोबाइल, 61 जिंदा कारतूस (9 मिमी), संपत्तियों से संबंधित बिक्री पत्र, निवेश और शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज, समझौते के कागजात और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज। सीबीआई ने कहा कि आज की तलाशी उन संदिग्धों के परिसरों पर की जा रही है जिनकी भूमिका आगे की जांच के दौरान सामने आई है।