शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम बाबूसेमरा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम बाबूसेमरा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा 15 नवंबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक ग्राम बाबूसेमरा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन 15 नवंबर 2024 को किया गया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती उषा नाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनामिका झा ने की । इस
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस ध्वज फहराने और लक्ष्य गीत के गायन के साथ हुई। इस विशेष शिविर में 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन समारोह के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. योगेंद्र मोतीवाला, सहायक प्राध्यापक सुश्री ज्योति त्रिपाठी, श्रीमती वैष्णवी मंडावी, डॉ. गुलाबचंद साहू,सुश्री पद्मनी ठाकुर  समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगणों में  श्री शुक्रु राम कश्यप एवं श्री सुनील मिश्रा मौजूद रहे।सभी प्राध्यापकों ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने समाज सेवा, स्वच्छता और ग्रामीण विकास में एनएसएस की भूमिका पर विशेष जोर दिया।  

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिंसी दुग्गा द्वारा किया गया। सात दिवसीय इस शिविर के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य छात्राओं को सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय सेवा के महत्व से परिचित कराना है।