लावारिस कार से 45 करोड़ का सोना और 10 करोड़ रुपए कैश बरामद
मध्य प्रदेश। भोपाल पुलिस और इनकम टैक्स की संयुक्त कार्रवाई में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान भोपाल में एक लावारिस कार में 52 किलो सोना और रुपयों के बंडल मिले हैं। कार रातीबड़ इलाके के मेंडोरी के जंगल में लावारिस हालत में मिली। पुलिस और इनकम टैक्स के अधिकारी जांच में जुट गई है। सोने की कीमत करीब 42 करोड़ बताई जा रही है जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है।ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने दो दिन पहले 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे। मध्य प्रदेश में भोपाल के तीन बिल्डरों के यहां जारी आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार को भी जारी रही। विभाग ने तीनों बिल्डरों त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी, क्वालिटी बिल्डर और ईशान बिल्डर के 52 ठिकानों पर बुधवार को रेड शुरू की थी। विभागी कार्रवाई में अघोषित रूप से विभिन्न कंपनियों में लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी मिली है। ये कंपनियां भोपाल, इंदौर के अतिरिक्त जबलपुर, कटनी और रायपुर की हैं। निवेश में छत्तीसगढ़ के बड़े खनन कारोबारी का नाम भी सामने आ रहा है। आयकर विभाग की ओर से भोपाल में 49, इंदौर में दो और ग्वालियर में एक स्थान पर छापेमारी की गई है। ये ठिकाने तीनों बिल्डरों से जुड़े हैं। आयकर विभाग को अब तक की कार्रवाई में 25 बैंक लॉकर मिले हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी छिपाई गई है। विभाग को पांच करोड़ रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। हालांकि, इन लॉकरों में मिली नकदी और ज्वेलरी का मूल्यांकन अभी बाकी है।अधिकारियों को अंदेशा है कि जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर दबिश दी है, सोने के तार उनसे ही जुड़े हैं। सोने को कार में लादकर प्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी थी। बिल्डरों के खिलाफ पिछले तीन दिन से चल रही कार्रवाई के दौरान आईटी की टीम को इसके सुराग मिले थे। मेंडोरी में सोना जब्ती के दौरान आयकर अफसरों ने 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों का कारकेड लेकर रेड की गई। टीम गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे यहां पहुंची। सोना लदी गाड़ी निकल पाती, इसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया। बता दें, आयकर विभाग ने दो दिन पहले 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे।