ओवरब्रिज में हादसा, युवक की गई जान

ओवरब्रिज में हादसा, युवक की गई जान

राजनांदगांव। गुरुवार दोपहर ईमाम चौक से चिखली जाने वाले रेल्वे ओवरब्रिज में सड़क हादसा हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत गई। हादसे के बाद जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार  गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास एक मोटर साइकिल में पार्रीकला निवासी महावीर यादव ईमाम चौक से चिखली की ओर जा रहा था। इसी बीच रेल्वे फ्लाई ओवर में वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में महावीर को गंभीर चोट लगी और उसने दम तोड़ दिया। उसकी दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है।