दिल्ली एयरपोर्ट में पकड़ाया 7.8 करोड़ का सोना, दो हिरासत में
![दिल्ली एयरपोर्ट में पकड़ाया 7.8 करोड़ का सोना, दो हिरासत में](https://hamarawaaz.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a4a094a4aff.jpg)
दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर दो यात्रियों के पास से 7.8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं। जिनका वजन 10 किलोग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है। आरोपी कश्मीर के रहने वाले हैं। यात्रियों को कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।जानकारी के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली के कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने 5 फरवरी को फ्लाइट एआई-138 के जरिए मिलान से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों (आयु 45 और 43 वर्ष) को रोका। यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी में 10.092 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये है। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि आरोपी जम्मू कश्मीर का रहने वाले हैं और उन्हें बुधवार को इटली के मिलान से दिल्ली लौटने के दौरान हवाई अड्डे पर रोका गया। विभाग ने कहा कि आरोपियों के सामान की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन व्यक्तिगत तलाशी लेने पर विशेष रूप से डिजाइन की गई दो कमर बेल्ट में छिपा कर रखे गये सोने के सिक्के बरामद हुए। सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि अधिकारियों ने 10.092 किलोग्राम सोने के सिक्के जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। बताया कि दोनों यात्रियों को जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।