कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी गिरफ्तार, गैस कटर से शटर काट अंदर फंसे लोगों को निकाला गया बाहर, मीडिया कर्मियों पर हमला

कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी गिरफ्तार, गैस कटर से शटर काट अंदर फंसे लोगों को निकाला गया बाहर, मीडिया कर्मियों पर हमला

रायपुर। पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स में शुक्रवार रात को एक हादसा हो गया था। अचानक शटर बंद होने से कई लोग लंबे समय तक शो रूम में फंसे रहे। खबर का कवरेज करने गए मीडियों कर्मियों से भी अभद्रता करते हुए मोबाइल को फेंक दिया गाय। हादसे की सूचना पुलिस को न देने और  कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार करने वाले दो कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस  ने  पवन तिवारी पिता बोधनाथ उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पुरेझाम तिवारीपुर बहुता पो लही जिला बाराबंकी यूपी और अखिल ए पिता अजय कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी मादविलकती विदु आलपपुरम तिरुमला जिला तिरुवनंतपुरम थाना पूंजपुर केरल को गिरफ्तार किया है। इन दोनों कर्मचारियों ने मीडिया कर्मियों से हाथापाई कर घटना शूट कर रहे उनके कैमरे और मोबाइल छीनकर फेंक दिए थे। गौरतलब हो कि रायपुर के पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स शोरूम का शटर लॉक होने से लोग अंदर फंस गए थे। करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक औरतें और बच्चे परेशान होते रहे। शटर इस कदर जाम हुआ कि वह न तो ऊपर उठा पा रहा था, ना कोई अंदर जा पा रहा था ना कोई बाहर आ रहा था। जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो रिपोर्टर्स के साथ शोरूम के स्टाफ ने बदसलूकी की। शोरूम में यह हादसा शनिवार रात करीब 9:00 बजे के आसपास हुआ। शोरूम की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई। भीतर से कोई भी फायर एग्जिट का रास्ता भी नहीं था। जिससे लोगों को बाहर निकाला जा सके। कुछ देर बाद शटर काटने वालों को बुलाया गया।शटर का एक बड़ा हिस्सा काटने के बाद इसी जगह से लोगों को बाहर निकला गया। इस दौरान मीडियाकर्मी रिपोर्टिंग करने पहुंचे। यह देखकर कल्याण ज्वेलर्स के स्टाफ ने रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला का मोबाइल फोन छीन लिया। हमला करने की कोशिश भी की और गाली-गलौज करने लगे। सिविल लाइस थाना पुलिस ने इस मामले में दो कर्मचारी अखिल ए और पवन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। शटर किस वजह से लॉक हुआ इसकी जांच सिविल लाइन थाने की पुलिस कर रही है।