मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे 46 जोड़े

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के सशक्तिकरण एवं सभी वर्गों को समानता का अधिकार देने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के मोतीपुर स्थित बालाजी लॉन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 46 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नवविवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। परंपराओं एवं रस्मों के साथ विधि विधानपूर्वक विवाह खुशी एवं उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत राजनांदगांव शहर के 16 एवं राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के 30 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें 45 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति से और एक जोड़े का विवाह बौद्ध रीति से कराया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति विवाह 50 हजार रूपए का प्रावधान है। जिसमें 35 हजार रूपए की राशि वधु के खाते में अंतरित की गई तथा 7 हजार रूपए की श्रृंगार सामग्री एवं उपहार वर-वधु को दिए गए। इस दौरान मोर संगवारी योजना अंतर्गत सभी नवविवाहित दम्पत्तियों को विवाह पंजीयन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस त्वरित सुविधा के लिए सभी दम्पत्तियों ने इस योजना की प्रशंसा करते हुए शासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नवविवाहित दम्पत्तियों के परिजन, अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने मोर संगवारी योजना के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि मोर संगवारी योजना के माध्यम से विभिन्न शासकीय जनोपयोगी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क कर जानकारी और सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है।