श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर, 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज डोंगरगढ़ में देने का निर्णय लिया, देखें शेड्यूल

डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए नवरात्र पर्व के अवसर पर हजारों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज डोंगरगढ़ में देने का निर्णय लिया है। वहीं दो लोकल ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है, जिससे श्रद्धालु आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सकें। मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। नवरात्र पर्व के दौरान यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, जिसे देखते हुए रेलवे ने यह विशेष सुविधा प्रदान की है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल ने गाड़ी संख्या 20843/20844 – बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, बिलासपुर-मद्रास एक्सप्रेस, बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें को ठहराव दिया गया है। वहीं लोकल ट्रेनों का विस्तार भी किया है जिसमे डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ लोकल को अब रायपुर तक बढ़ाया गया है। रायपुर-डोंगरगढ़ लोकल को अब गोंदिया तक विस्तारित किया गया है। बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
यहां देखें शेड्यूल
गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू (68742/68741) को रायपुर तक विस्तारित किया गया है।
रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू (68729/68730) को गोंदिया तक विस्तारित किया गया है।
डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू (08709/08710) विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
साथ ही दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू (08701/08702) विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (20843/20844)
बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20845/20846)
बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (12851/12852)
बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस (12849/12850)
रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12772/12771)।