रायपुर पुलिस और एम.के.जी.फाऊण्डेशन के द्वारा छात्र छात्राओ व ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता सम्बन्धी जानकारी

रायपुर पुलिस और एम.के.जी.फाऊण्डेशन के द्वारा छात्र छात्राओ  व ग्रामीणों  को  सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता सम्बन्धी जानकारी

  रायपुर   - राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत  सात दिवसीय विशेष शिविर में  यातायात रायपुर पुलिस  और  एम.के.जी.फाऊण्डेशन  के  द्वारा भारत देवांगन उच्चतर माध्मिक विद्यालय  ग्राम छाड़िया, खरोरा ,जिला रायपुर के छात्र छात्राओ  व ग्रामीणों वाशियो   को यातायात नियमो के बारे में जानकारी यातायात पुलिस के श्री टी  के  भोई (यातायात प्रशिक्षक ) के  नेतृत्व मे बताया कि  सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु या किसी की अपंगता परिवार एवं समाज के लिए बेहद दुखदायी है। प्रतिवर्ष भारत में लगभग 1.5 लाख लोग रोड ऐक्सिडेंट्स में मारे जाते हैं। इसके प्रमुख कारण तेज गति से और लापरवाही से वाहन चलाना, हेलमेट न लगाना और सीट बेल्ट नहीं लगाना है  नेशनल हाईवे पर किस प्रकार पहुंचा जाता है,यातायात के नियम क्या हैं किस प्रकार इनका पालन किया जाना चाहिए इस संबंध में जानकारी दी।
हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने माइक के माध्यम से लोगों को बताया कि प्रत्येक दोपहिया और चार पहिया वाहनों का बीमा होना आवश्यक है यदि कोई दुर्घटना होती है तो व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। 
उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि नेशनल हाईवे पर पहुंचने से पूर्व 2 मिनट रुके और अपने दोनों तरफ देखें कि कोई वाहन तो नहीं आ रहा यदि हम ऐसा कर सकते हैं तो काफी हद तक एक्सीडेंट ऊपर रोक लगा सकते हैं।
 इस  दौरान एम.के.जी.फाऊण्डेशन के द्वारा  लोगों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से भी समझाया


 ग्रामीणों वाशियो को पुलिस द्वारा समझाइश दी गई और लोगों ने भी यातायात के नियमों का पालन करने की बात कही।
अपने परिजनों तथा आमजनों को प्रेरित करने के लिए यातायात नियमों के पालन के तहत दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात नहीं करने, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने सहित सुरक्षा से संबंधित सभी बातो का ध्यान रखने की ग्रामीणों को  शपथ दिलाया गया


इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस के श्री टी  के  भोई (यातायात प्रशिक्षक ) और  एम.के.जी.फाऊण्डेशन  के श्री कौशल शर्मा , ग्राम पंचयात, भारत देवांगन उच्चतर माध्मिक विद्यालय के शिक्षिका सैयना परवीन , खेल शिक्षक योगेंद्र त्रिपाठी , व गावो के लोग मौजूद रहे