नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनयशील कर रहे विभागवार बैठक

कुनकुरी । नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने विभागवार बैठक के क्रम में राजस्व शाखा का निरक्षण किया। राजस्व शाखा के निरीक्षण में विनयशील ने वर्ष वार राजस्व और वसूली की जानकारी ली। कर्मचारियों को समय पर राजस्व वसूली करने का निर्देश देते हुए संपत्ति कर निर्धारण को बेहतर करने के लिए सुझाव दिए।
विनयशील ने बताया पंचायत को प्राप्त होने वाली आय का बड़ा हिस्सा संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर, भवन अनुज्ञा आदि से होता है, जिसको लेकर नियमों और तरीकों में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं।
विनयशील ने जानकारी दी कि वर्तमान में कुनकुरी नगर पंचायत का राजस्व इतना कम है की इससे पंचायत के कर्मियों के साल भर की तनख्वाह तक नहीं निकल पाता है।
राजस्व विभाग ने बताया कि एक तो नगर की सरकारी दुकानों का किराया बहुत कम है उसके बावजूद सालों से किराया जमा नहीं कराया है। जल्द ही नगर पंचायत द्वारा सभी बकाया धारियों को नोटिस दिया जाएगा। अब बकाया नहीं पटाने पर दुकान की नीलामी कर नए लोगों को मौका दिया जाने के विकल्प पर पंचायत कार्यवाई करेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी को आभार यात्रा में दौरा करते हुए शिकायत मिली थी कि कई बड़े घरों की संपत्ति कर बहुत कम है और ग़रीब लोगों के छोटे घरों की संपत्ति कर बहुत अधिक हैं। विनयशील ने कर्मचारियों पर सक्ती दिखाते हुए इसका सही तरीक़े से निर्धारण करने का आदेश दिया है।
अध्यक्ष जी ने कर भुगतान के लिए मुनादी करवाने के लिए को आदेश देते हुए CMO को राजस्व वृद्धि के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू करने का आदेश दिया है।