एलओसी पर पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

एलओसी पर पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई स्थानों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सेना ने कहा कि बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि के दौरान संघर्ष विराम का उल्लंघन कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और जम्मू के अखनूर के आसपास के इलाकों में हुआ।

सेना ने कहा, 07-08 मई 2025 की रात के दौरान पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी उसी अनुपात में जवाब दिया। हालांकि सीमा पार से गोलाबारी के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सीमा पर तनाव बुधवार को उस समय बढ़ा गया जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए। पहलगाम हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।

जम्मू क्षेत्र के पुंछ सेक्टर में सीमा पार से बुधवार को हुई गोलाबारी में चार बच्चों समेत 13 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए। उरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में बारह से अधिक नागरिक भी घायल हो गए जबकि कश्मीर में भीषण गोलाबारी में करीब 50 घर क्षतिग्रस्त हो गए। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों की सेनाएं गोलीबारी कर रही हैं लेकिन पिछले एक पखवाड़े से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।