शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय की गृह विज्ञान की छात्राओं को प्रायोगिक कार्य हेतु आँगन बाड़ी, रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड शैक्षणिक भ्रमण

शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय की  गृह विज्ञान की छात्राओं को   प्रायोगिक कार्य हेतु आँगन बाड़ी, रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड शैक्षणिक भ्रमण

आज दिनांक 08.05.25 शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय की  गृह विज्ञान की छात्राओं को  सामुदायिक  विकास, शिक्षा प्रसार विषय के अंतर्गत  प्रायोगिक कार्य हेतु आँगन बाड़ी, रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया ,जहा छात्राओं ने 
विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी ली ,साथ ही  छात्राओं की स्वयं की समुदायिक विकास मे भूमिका क्या हो , तथा ,आँगन बाड़ी  मे  वितरित किया जाने वाला रेडी टू ईट खाद्य सामग्री के पौष्टिक महत्व , शिशु आहार, गर्भवती महिला का आहार ,दुग्धपन स्त्री के आहार से  छात्राओं को अवगत कराया  गया ।नई  शिक्षा नीति  में  छात्राओं को  व्यवहारिक शिक्षा के द्वारा विभिन्न विषयों की जानकारी  देना , जिससे छात्राएं अपने जीवन में उसका उपयोग करे ।समय समय पर  होने वाली गतिविधियां छात्राओं के सर्वांगीण विकास मे  सहायक होती है । 
 इस कार्य हेतु पर्यवेक्षक शिल्पा साहू ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुमारी यादव, आंगनबाड़ी सहायिका  हेमा देवांगन,का सहयोग प्राप्त हुआ, इस आंगनवाड़ी के अवलोकन कार्य में गृह विज्ञान की प्राध्यापिकाये डॉ आकांक्षा मिश्रा डॉ. पूनम सोनी डॉ . तृप्ति खनंग  और छात्राएं उपस्थित रही । महाविद्यलय के प्राचार्य डॉ राजीव गुहे जी के  मार्गदर्शन मे  यह शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।