बाइक और हार्वेस्टर की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बाइक और हार्वेस्टर की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक, जैजैपुर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में मोटरसाइकिल और हार्वेस्टर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार युवकों को बचने का मौका तक नहीं मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मालखरौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल मृतकों की पहचान और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हार्वेस्टर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।