शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर की छात्राओं ने वार्ड में भ्रमण कर सर्वेक्षण कर साक्षात्कार के माध्यम से अनुसंधान सम्बंधित जनता की राय जाना

शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर की छात्राओं ने वार्ड में भ्रमण कर सर्वेक्षण कर साक्षात्कार के माध्यम से अनुसंधान सम्बंधित जनता की राय जाना ।
जगदलपुर-: शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर के राजनीति विज्ञान विभाग की sec विषय ("जनता की राय और सर्वेक्षण अनुसंधान") की छात्राओं ने शहीद गुण्डाधुर वार्ड क्रमांक 45 का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजीव गुहे के मार्गदर्शन में किया गया जिसका संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक सदस्य डॉ. बृजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में किया गया।
छात्राओं ने वार्ड का भ्रमण कर सर्वेक्षण अनुसंधान से संबंधित डोर टू डोर जाकर जनता की राय जाना तथा वार्ड के मेंबर सुश्री गायत्री बघेल से अनुसंधान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे कि इस वार्ड की जनता आप को ही अधिक मतों से क्यों जिताई आपने ऐसा क्या की?आप आगे जनता के सर्वागिण विकाश के लिए क्या करेंगी जिससे जगदलपुर के अलावां छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्र के पटल पर दिखाई दे सके?वार्ड मेम्बर ने छात्राओ को संतोषजनक उत्तर देकर उनके नए अनुसंधान की सराहना किया।छात्राओं ने साक्षात्कार लेकर प्रत्यक्ष अवलोकन के माध्यम से राजनीतिक व्यवहार, सार्वजनिक राय, सेवा की गुणवत्ता ,राजनीतिक विश्लेषण और व्यवहार का डेटा संग्रह किया जो शोध छात्राओं को नए अनुसंधान में सहायक सिद्ध होगा ।