विकास और खुशहाली का दूसरा नाम है भाजपा सरकार : सांसद बृजमोहन

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में गुरुवार को सिमगा के ग्राम नवापारा में आयोजित समाधान शिविर में लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सहभागिता कर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। नवापारा क्लस्टर के अंतर्गत 12 गांव आते हैं यहां शौचालय निर्माण के करीब 7 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।
शिविर में बड़ी संख्या में अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। सांसद ने वन विभाग को पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूल और कॉलेजों में पौधारोपण करने के निर्देश दिए।
सांसद बृजमोहन ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है और सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस अवसर पर युवाओं को स्पोर्ट्स किट, किसानों को बीज एवं उपकरण, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा की गई घोषणाएं –
सिमगा महिला सदन निर्माण हेतु ₹16 लाख
बचेरा में महिला सदन निर्माण हेतु ₹16 लाख
नवापारा हाइस्कूल में सोलर पैनल हेतु ₹10 लाख
नवापारा मेन रोड से मुक्तिधाम तक सीसी रोड हेतु ₹5 लाख
सांसद बृजमोहन ने ग्राम पड़कीडीह में लगभग 33 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 15 किलोमीटर लंबी पड़कीडीह-रवेली-हिरमी मार्ग का भूमिपूजन किया। इसके आलावा ग्राम पड़कीडीह में महिला भवन निर्माण हेतु ₹25 लाख, मुक्तिधाम में अहाता निर्माण हेतु ₹5 लाख और सीसी रोड निर्माण हेतु ₹5 लाख की घोषणा भी की।
इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जिला पंचायत सदस्य मोहन वर्मा, किसान प्रकोष्ठ संयोजक बबलू शर्मा, अतिथि परमार, श्रीमती शशिआनंद, गोपाल शुक्ला, दौलत, अनिल धुरंधर, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।