सांदीपनी एकेडमी अछोटी को फार्मेसी कोर्स की अनुमति मिली

सांदीपनी एकेडमी अछोटी (मुरमुंदा) जिला दुर्ग में प्रस्तावित फार्मसी पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ फार्मेसी और
डिप्लोमा ऑफ फार्मेंसी को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से मान्यता मिल गयी है। दोनों
कोर्स में प्रवेश इसी सत्र 2025-26 से होगा। अब सांदीपनी एकेडमी को फार्मेसी के क्षेत्र में उच्च शिक्षा
प्रदान करने की अनुमति मिल गयी है।
सांदीपनी एकेडमी में नर्सिंग व शिक्षक शिक्षण के विभिन्न पाठ्यक्रम पूर्व से ही संचालित
है। संस्था के सत्र 2025-26 से फार्मेसी का नया पाठ्यक्रम खोले जाने के प्रस्ताव पर फार्मेसी काउंसिल
ऑफ इंडिया द्वारा गठित निरीक्षण टीम के अनुषंसा के आधार पर एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में
निर्णय कर अनुमति दी गयी, इससे महाविद्यालय व क्षेत्र के लोगो में हर्ष व्याप्त हैं।
बैचलर ऑफ फार्मेसी एक चार वर्षीय/आठ सेमेस्टर का स्नातक पाठ्यक्रम हैं। इस कोर्स में
42वीं गणित या विज्ञान समूह में विद्यार्थी जो व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए है, वे
प्रवेश के पात्र हैं। डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी एक द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम है जिसमे 42वीं उर्त्तीण विद्यार्थी जो
व्यापम परीक्षा में सम्मिलित भी नहीं हुए है, वे भी सीटे रिक्त रहने पर प्रवेश ले सकते है। संस्था को
अनुमति मिलने से सर्वाधिक लाभ बेमेतरा और दुर्ग जिला के विद्यार्थियों को मिलेगा। संस्था में इसी सत्र
2025-26 से बैचलर और डिप्लोमा में प्रवेश काउंसिलिंग के आधार पर होगा।