भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, ओपी बोले : अब टारगेट- तीसरा नंबर

भारत ने आर्थिक मोर्चे पर बड़ी छलांग लगाते हुए जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है। भारत की GDP अब 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को इसका श्रेय देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने 10वें से 4वें स्थान तक का सफर तय किया है।
उन्होंने कहा, “यूपीए सरकार के 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें पायदान पर अटकी रही। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 5वें और अब चौथे पायदान तक पहुंचा दिया है। अब हम उस ग्रेट ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ चुके हैं जिसने कभी दुनिया को गुलाम बनाया था।”
“अब टारगेट – तीसरा नंबर”
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। और अब तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही हम चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं। वह दिन दूर नहीं जब भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़ते हुए वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनेगा।”
नीति आयोग ने की पुष्टि
इससे पहले नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था अब अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद चौथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि भारत मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर उभर रहा है और यह निवेश के लिए दुनिया के सबसे आकर्षक बाजारों में से एक बन चुका है।
क्या है 4 ट्रिलियन डॉलर का मतलब?
भारत की GDP अब $4 ट्रिलियन के पार, यानी करीब 332 लाख करोड़ रुपए।
ये ग्रोथ लगातार तेजी से हो रही निवेश, डिजिटल इकोनॉमी और उद्योग विस्तार की वजह से संभव हुई है।
भारत का लक्ष्य है कि 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाए।
यह उपलब्धि न सिर्फ भारत के लिए गर्व का विषय है बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की आर्थिक ताकत और विश्वसनीयता का प्रमाण भी है।