सोना-चांदी पर जीएसटी घटाकर 1 प्रतिशत किया जाए या 3 प्रतिशत रखें : हरख

रायपुर। केन्द्र सरकार के द्वारा जीएसटी के दरों में परिवर्तन की घोषणा की गई है उसके अनुसार सोने व चांदी पर जीएसटी की वर्तमान दर जो की 3 प्रतिशत है वह 5 प्रतिशत प्रस्तावित है जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। इसे अनीतिगत मानते हुए रायपुर सराफा बाजार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने प्रधानमंत्री मोदी व वित्त मंत्री सीतारमण को अनुरोध पत्र प्रेषित करते हुए लिखा है कि इसे या तो यथावत रखा जाए या घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया जाए।
श्री मालू ने पत्र में लिखा है कि सोना एवं चांदी एक मूल्यवान धातु है जो आम नागरिक के आपातकालीन आवश्यकता को तत्काल पूरी करता है वैसे भी वर्तमान में सोना-चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में उच्चतम स्तर पर है जो कि आम नागरिक के लिए निवेश बचत के लिए अत्यंत चिंतनीय है और जीएसटी दर बढऩे से भारत में सोना चांदी और महंगा हो जाएगा। संभव है धीरे-धीरे पहुंच के बाहर हो जाएगा, सराफा व्यवसाय पर भी इसका गहन प्रभाव पड़ेगा। जो कि ग्राहक व कारोबारी के साथ खुद सरकार के लिए भी उचित नहीं होगा इसलिए इस विषय पर सहानुभूूति पूर्वक विचार करते हुए या तो वर्तमान दर पर यथावत ही रहने दिया जाए या फिर घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया जाए। इससे सरकार के राजस्व की वृद्धि होगी साथ ही आम उपभोक्ता को लाभ होगा।