अन्तर्राजीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 16 नवम्बर से कुनकुरी में, फुटबॉल टूर्नामेंट में 5 राज्यों की 16 टीम होंगी शामिल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर क़ो, ओड़िशा और झारखण्ड के बीच होगा मैच

फुटबाल टूर्नामेंट के विजेता टीम क़ो 101000, एवं उप विजेता क़ो 71000 का पुरस्कार

अन्तर्राजीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 16 नवम्बर से कुनकुरी में, फुटबॉल टूर्नामेंट में 5 राज्यों की 16 टीम होंगी शामिल  महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर क़ो, ओड़िशा और  झारखण्ड के बीच होगा मैच

जशपुर :-

कुनकुरी में अन्तर्राजीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. माध्यम एमपावरमेन्ट ऑफ़ ट्राइबल एन्ड रूरल आर्गेनाइजेशन कुनकुरी (जशपुर इकाई ) के तत्वाधान में आयोजित यह नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट आगामी 16 नवम्बर 2022 से प्रारम्भ होगा. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 5 राज्यों की 16 टीम भाग लेंगी. नॉक आउट फुटबाल का फ़ाइनल मैच 1 दिसम्बर क़ो होगा.इस फुटबाल टूर्नामेंट के विजेता टीम क़ो 101000, एवं उप विजेता क़ो 71000 का पुरस्कार दिया जायेगा.

नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट के सचिव प्रेम शंकर यादव ने बताया कि खेल प्रेमी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव यू. डी. मिंज के मार्गदर्शन में  कुनकुरी में प्रतिवर्ष नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होता रहा है. जिसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड, ओड़िशा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमें भाग लेती रही है. कोरोना काल के बाद से यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ है. तीन साल के बाद माध्यम एमपावरमेन्ट ऑफ़ ट्राइबल एन्ड रूरल आर्गेनाइजेशन कुनकुरी में यह नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट करा रहा है. इस आयोजन क़ो लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह का माहौल है चूँकि जशपुर में शुरू से ही यहाँ के लोगों में खेल भावना है और गाँव गाँव में फुटबॉल और हॉकी के खिलाडी है जिन्हे खेल में अच्छी रूचि है. इस प्रकार के बड़े खेल आयोजन क़ो लेकर उत्सुकता बनी हुई है. 2022 में आयोजित इस टूर्नामेंट में 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, ओड़िशा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमें हिस्सा लें रही है 

कुनकुरी में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष सेराज रही  कार्यकारी अध्यक्ष भरत सिंह ,उपाध्यक्ष
 शिव कुमार बंग, इफ़्तेख़ार हसन, ओम शर्मा वाल्टर तिर्की, सचिव संदीप मिंज, प्रेम शंकर यादव, सह सचिव फ़िदाउल रहमान, नन्दकुमार यादव, क़ो बनाया गया है. टूर्नामेंट के संरक्षक संसदीय सचिव एवं विधायक यू.डी. मिंज, गजेंद्र जैन, मुरारीलाल अग्रवाल, रामावतार बजाज, ताराचंद अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, अद्याशंकर त्रिपाठी, डॉ पीसी कुजूर, खालिद सिद्दीकी, वीरेंद्र एक्का, राजू रत्न नन्दे,भुनेश्वर मिश्रा, हनुमान प्रसाद जिंदल, अरविन्द प्रसाद गुप्ता, कुंदन चौहान क़ो बनाया गया है