दहेज के लिए पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या, पति सहित पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

दहेज के लिए पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या, पति सहित पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

उन्नाव। जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह घर के बरामदे में आरोपी राजेश ने हथौड़ी से पांच वार कर सीमा की मौके पर ही जान ले ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सीमा (28) के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब छह साल पहले राजेश लोधी, निवासी लालताखेड़ा से हुई थी। राजेश टाइल्स लगाने का काम करता है।घटना के बाद मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी के सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं।