दुर्ग में नगर निगम की गाड़ी ने ली दो जिंदगियां, स्कूटी सवार युवक-युवती की मौके पर मौत, एक घायल

दुर्ग। शहर के बीचोंबीच बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवाओं की जान चली गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक, कलेक्ट्रेट के सामने हुआ, जब नगर निगम की कचरा गाड़ी ने स्कूटी सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया।जानकारी के मुताबिक, स्कूटी (CG 07 CY 5899) पर सवार खिलेश्वर साहू (25) और सलमा (25) अपने दोस्त कुमोदनी गोड़ के साथ गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर जा रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही नगर निगम की ट्रक (CG 07 CZ 4314) ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में खिलेश्वर और सलमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुमोदनी घायल हो गई। उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर मृतकों की चप्पलें बिखरी पड़ी थीं। बताया गया कि ट्रक पुलगांव की दिशा से मालवीय रोड की ओर जा रहा था और डंपिंग यार्ड के लिए कचरा लेकर निकला था।डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ट्रक चालक की लापरवाही लग रही है। चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।