प्रधानमंत्री मोदी जी के रायपुर आगमन को लेकर मण्डल पलारी का बैठक सम्पन्न हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी जी के रायपुर आगमन को लेकर मण्डल पलारी का बैठक सम्पन्न हुआ।

_नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत जयंती उत्सव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का रायपुर आगमन प्रस्तावित है। उनके स्वागत एवं सानिध्य प्राप्ति हेतु कार्यकर्ताओं को रायपुर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करने मंडल स्तर पर बैठकों का दौर जारी है।
इसी कड़ी में आज पलारी मंडल में तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा जिला महामंत्री श्री विजय यादव प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ मां भारती, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।_

 मंडल अध्यक्ष श्री पवन वर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के रायपुर आगमन को लेकर क्रमबद्ध तरीके से बैठक आहूत हो रही है सर्व प्रथम प्रदेश स्तरीय बैठक फिर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ उसी कड़ी में आज मण्डल स्तरीय बैठक आहूत की गई है। मण्डल अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में जाने हेतु सभी से आग्रह किया एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों की घोषणा किया। 

 इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला महामंत्री श्री विजय यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी छत्तीसगढ़ की धरती पर पधार रहे हैं। उनके स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में अनुशासित रूप से रायपुर पहुंचकर हमें अपनी संगठनात्मक शक्ति एवं एकजुटता का परिचय देना है।

 उद्बोधन की अगली कड़ी में वरिष्ठ नेता श्री विपिन बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का नवीन विधानसभा भवन एवं राज्योत्सव में रायपुर आगमन गौरवपूर्ण छन है हम सभी को इसमें सहभागिता दिखानी है और हमारे मण्डल के गौरवपूर्ण इतिहास को कायम रखना है जितने अधिक से अधिक नए कार्यकर्ताओ को इस कार्यक्रम में जाने हेतु प्रोत्साहित करनी है। साथ ही कार्यकर्ताओं को आवागमन, अनुशासन एवं सहभागिता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा रायपुर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया।

 आज के बैठक में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष पलारी श्रीमती सविता भीम यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री नंदकुमार वर्मा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष श्री सेवक वर्मा, मण्डल महामंत्री द्वय श्री संतोष वर्मा, श्री केजुराम साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री गुलाम गौस, मछुवारा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रमेश धीवर, मण्डल उपाध्यक्ष गण श्री लेखराम वर्मा श्री तुलसी डहरिया श्रीमती ब्रिजबाई वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संतोषी मानिकपुरी, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री पिलाराम साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज आडिल, महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती टुकेश्वरी वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयूमो सुश्री खुशबू बंजारे, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्री अनूप साहू, आईटी सेल जिला संयोजक श्री नेतरंजन निर्मलकर, श्री काशीराम घृतलहरे, श्री रामशंकर बंजारे, श्रीमती निशा मारकंडे श्री रोहित गिरी श्री हेतराम वर्मा श्री कौशल वर्मा श्री गोविंद वर्मा श्री बिसौहा वर्मा श्री जगतारण कोसले श्री संतोष कन्नौजे श्री हिरामन वर्मा श्री मोहन वर्मा विश्राम साहू श्री शिवराम फेकर श्री हेमकुमार साहू श्री भानु वर्मा श्री बिसाहू राम साहू,श्री साधराम बार्ले श्री केशरी वर्मा श्री टीकमचंद वर्मा श्री पीताम्बर वर्मा श्री भागीरथी साहू श्री विश्राम पटेल श्री हेमलाल वर्मा श्री हेमंत वर्माश्री  योगेश योगी वर्मा श्री गोविंद जायसवाल श्री मोनू निर्मलकर श्री रामजी वर्मा श्री लक्ष्मी नारायण घृतलहरे श्री शिवकुमार वर्मा श्री अरविंद श्रेय श्री नरसिंह निर्मलकर श्री देवप्रकाश साहू श्री संतोष यादवश्री भीम लाल यादव श्री उदेकुमार चंद्रकार श्री सोनाराम निषाद श्री अमीरचंद श्री संतोष मानिकपुरी श्री सुरेश साहू श्री गोपाल साहू श्री रविन्द्र श्रीवास्तव श्री दीपक वर्मा श्री टीसी हलधर श्री अनिल पाठक श्री ललित नेताम श्री लोकेश्वर वर्मा श्री डागेश्वर साहू श्री अश्वनी रजक श्री भूपेंद्र रात्रे श्री रामबाबु पटेल श्री मालिक राम साहू एवं सभी जनप्रतिनिधि, मण्डल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।