कोरबा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
शहर के मानिकपुर चौकी अंतर्गत अमरैय्यापारा में निवासरत एक नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मानिकपुर पुलिस के मुताबिक मृतका मधु सूर्यवंशी मूलत: जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा गांव की निवासी थी।
उसने एक साल पहले अमरैय्यापारा निवासी अरूण सूर्यवंशी से प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद ससुराल में निवासरत थी। परिजन ने उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा। मामला नवविवाहिता को होने पर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को सूचना दी गई। मायके पक्ष के लोगों को भी सूचना देकर बुलाया। परिजन का बयान लेकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।