ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 5 की मौत, 2 सेना के जवान शामिल

ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 5 की मौत, 2 सेना के जवान शामिल

जांजगीर-चांपा  जिले में नेशनल हाइवे 49 पर सुकली के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में भारतीय सेना के 2 जवान भी शामिल हैं।

हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग पंतोरा में बारात में शामिल होकर नवागढ़ लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे हुई। रायगढ़ की ओर से बिलासपुर जा रहा ट्रक और जांजगीर से नवागढ़ की ओर जा रही स्कॉर्पियो आमने-सामने टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया और दरवाजों पर खून के निशान साफ नजर आए। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

हादसे में जिन 5 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है, उनकी पहचान विश्वनाथ देवागन, पोमेश्वर जलतारे, भूपेंद्र साहू, कमलनयन साहू और राजेंद्र कश्यप के रूप में हुई है।

सभी नवागढ़ के शांति नगर के निवासी थे। मृतकों में शामिल सेना के जवान राजेंद्र कश्यप हाल ही में शादी के बाद 2 महीने की छुट्टी पर घर आए थे, जबकि जवान पोमेश्वर जलतारे भी अवकाश पर थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।