*दुर्घटना राहत राशि में देरी और अवैध वसूली, यू. डी. मिन्ज ने कलेक्टर से की तत्काल कार्रवाई की मांग*
जशपुर
जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र में एक दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है। ग्राम मेंडरबाहर निवासी *श्री संतोष कुमार सिंह* के 13 वर्षीय पुत्र *स्व. शिवम कुमार सिंह* की 30 जून 2025 को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। उपचार के दौरान होलीक्रॉस अस्पताल कुनकुरी में उनकी मृत्यु हुई, जिसका पंचनामा और पोस्टमार्टम भी विधिवत किया गया।
दुखद घटना के बाद परिवार ने *29 अगस्त 2025* को तहसील फरसाबहार में सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए, ताकि उन्हें *दुर्घटना राहत राशि* प्राप्त हो सके। लेकिन आरोप है कि तहसील के बाबू *मोहन भगत* ने दस्तावेज़ों में त्रुटि सुधार के नाम पर परिवार से *10,000 रुपये नगद* वसूल लिए। इसके बावजूद आज तक राहत राशि परिवार को नहीं मिली, जिससे पीड़ित परिवार और पूरे क्षेत्र में नाराजगी व्याप्त है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक *यू. डी. मिन्ज* ने कलेक्टर जशपुर को पत्र लिखकर इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में पारदर्शिता और संवेदनशीलता दिखाए।
*यू. डी. मिन्ज* ने आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को *दुर्घटना राहत राशि का अविलंब भुगतान* किया जाए और तहसील के बाबू *मोहन भगत* के खिलाफ *कठोर विभागीय कार्रवाई* की जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न केवल पीड़ित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी, बल्कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं पर रोक भी लगाएगी।उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन संवेदनशील होकर शीघ्र कार्रवाई करेगा।