छत्तीसगढ़ राज्य जिंदा पैंगोलिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद. उदंती-सीता नदी अभयारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त कार्रवाई में एक जिंदा पैंगोलिन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं।सूचना वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन से मिली थी, जिसके आधार पर छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर घेराबंदी की गई। टीम ने मौके पर तस्करी कर ले जाने की कोशिश कर रहे आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से करीब 9 किलो वजनी और 40 इंच लंबा जिंदा पैंगोलिन बरामद हुआ। यह जीव वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शेड्यूल 1 की श्रेणी में आता है और इसकी तस्करी गंभीर अपराध मानी जाती है।