शासकीय दंतेश्वरी महिला पी जी महाविद्यालय जगदलपुर के डॉ आशीषधर दीवान अतिथि व्याख्याता इतिहास की आकस्मिक मृत्यु से समस्त छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याताओं में शोक की लहर

शासकीय दंतेश्वरी महिला पी जी महाविद्यालय जगदलपुर के डॉ आशीषधर दीवान अतिथि  व्याख्याता इतिहास की आकस्मिक मृत्यु से समस्त छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याताओं में शोक की लहर

 डॉ आशीषधर दीवान विगत तेइस वर्षों से अतिथि व्याख्याता इतिहास के रूप में पदस्थ रहे हैं। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 125लगभग संगोष्ठी में सहभागिता एवं कई शोध पत्र प्रकाशित हुए है। वे छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष थे।विगत दो महीने पूर्व उन्हें अध्यापन कार्य से निलंबित किया गया था,दबाव के कारण गिर जाने से उनका पैर फैक्चर हुआ।इस तरह  शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा से गुजरते हुए,आज जीवन से ही महाप्रयाण कर गए।