सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल लाई रंग, रायपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो सुविधा
नई दिल्ली/रायपुर
रायपुर लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल की सतत और प्रभावी पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो सेवा प्रारंभ होने जा रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के औद्योगिक, व्यापारिक और निर्यात क्षेत्रों को बड़ी गति मिलेगी।
यह महत्वपूर्ण जानकारी केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में दी। उन्होंने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो सुविधा के विकास हेतु 16 जून 2025 को छत्तीसगढ़ सरकार, नागर विमानन मंत्रालय तथा एएआईसीएलएएस (AAICLAS) के बीच त्रिपक्षीय समझौता संपन्न हो चुका है और इस दिशा में कार्य प्रगति पर है।
गौरतलब है कि सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ के विमानपत्तनों की वर्तमान स्थिति, भविष्य की योजनाओं तथा हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार को लेकर विस्तारपूर्वक प्रश्न उठाए थे। उन्होंने रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, कोरबा एवं अंबिकापुर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख विमानपत्तनों/हवाईपट्टियों की परिचालन स्थिति, उड़ान मार्गों की संख्या, ‘उड़ान’ योजना की प्रगति, रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन का दर्जा देने की समयसीमा, कार्गो व सीमा शुल्क सुविधाओं, एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) केंद्र की स्थापना तथा उद्योग-अनुकूल उड़ान नीति जैसे विषयों को लोकसभा में सरकार के समक्ष मजबूती से रखा।
जिसपर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ का प्रमुख परिचालनरत घरेलू हवाईअड्डा है, जहां से वर्तमान में 14 घरेलू गंतव्यों के लिए प्रति सप्ताह लगभग 380 उड़ानों का संचालन हो रहा है। साथ ही, ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत जगदलपुर और बिलासपुर हवाईअड्डों के माध्यम से क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को लगातार सशक्त किया जा रहा है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे संसाधन-सम्पन्न और अपार औद्योगिक संभावनाओं वाले राज्य के लिए सुदृढ़ हवाई कनेक्टिविटी अत्यंत आवश्यक है। अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो सुविधा से राज्य के उत्पादों को वैश्विक बाजार मिलेगा, जिससे व्यापार, उद्योग, निवेश, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सहयोग और राज्य सरकार के समन्वय से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का विमानन मानचित्र और अधिक सशक्त एवं व्यापक होगा।
लोकसभा में यह विषय प्रभावी रूप से उठाकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि वे केवल रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय मंच पर सजगता, दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ आवाज़ उठाने वाले सशक्त जनप्रतिनिधि हैं।