सनाढ्य कूर्मि समाज मे समाजिक परिवर्तन की एक मिशाल।

सनाढ्य कूर्मि समाज मे समाजिक परिवर्तन की एक मिशाल।

कल दिनांक 5/10/2022 को समाज में शिक्षा के जनक समाजिक क्रांति के पितामह बिलासपुर जिला के अमसेना ग्राम पंचायत निवासी आदरणीय हीरा लाल कौशिक जी (गुरुजी) का निधन हो गया था। जीवन और मृत्यु तो प्रकृति का अनवरत नियम सिद्धांत है। लेकिन हम आज समाजिक परिवर्तन के लिए एक सकारात्मक प्रयास किये है, किसी भी शोकाकुल परिजन को हम इस स्थिति में मानसिक और आर्थिक सम्बल प्रदान कर सके तो ये एक आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर रास्ते होंगे।

इसी कड़ी में हमारा कौशिक परिवार अमसेना बिलासपुर द्वारा निर्णय लिया गया है। कपड़ा के जगह पर  आर्थिक सहयोग, सादा भोजन, बैना प्रथा पर प्रतिबंध, गाव में कोई गरुण पुराण या पिंडा नही कराया जायेगा, तेरहवीं प्रथा प्रतिबंध, झेंझरी या साड़ी प्रथा प्रतिबंध। आदि सामाजिक विषयों पर बहुत ही सुंदर निर्णय हुआ, जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक संदेश है।


महेंद्र कौशिक, लक्ष्मीकांत कौशिक, डॉक्टर चेतन कौशिक, उमेश कौशिक (शिक्षक) एवं सनाढ्य कूर्मि समाज अमसेना बिलासपुर।