राज्य सुमित्रा बघेल ने खुद को किया घायल: पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा..
जगदलपुर शहर में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल को गंभीर अवस्था में महारानी अस्पताल लाया गया। उनके दोनों हाथों की नसें कटी हुई थीं और गले पर चोट के निशान मिले हैं। घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे परिजनों ने उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा, जिसके बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बोलने में असमर्थ, कागज पर लिखा एक रहस्यमय शब्द
अस्पताल में भर्ती के दौरान सुमित्रा बघेल बयान देने की स्थिति में नहीं थीं। पुलिस द्वारा पूछताछ के समय उन्होंने कागज पर केवल एक शब्द लिखा—“भतीजा”। यह शब्द अब पूरे मामले की जांच का अहम बिंदु बन गया है और पुलिस इसके संदर्भ को समझने की कोशिश कर रही है।
मानसिक तनाव में होने की बात सामने आई
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला आत्म-चोट का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि सुमित्रा बघेल हाल के दिनों में मानसिक दबाव से गुजर रही थीं। उनकी मां का हाल ही में निधन हुआ था और वे अपने स्वास्थ्य को लेकर भी परेशान थीं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ प्रारंभिक आकलन है और जांच अभी जारी है।
फॉरेंसिक टीम सक्रिय, हर एंगल से पड़ताल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। घर से साक्ष्य जुटाए गए हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन की जांच, परिजनों के बयान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
फिलहाल सुमित्रा बघेल अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।