दुर्ग में 16 वर्षीय नाबालिग ने की आत्महत्या, कमरे से मिला सुसाइड नोट
दुर्ग। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर स्थित बौद्ध कुटीर के पास की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान निष्ठा गोस्वामी, उम्र 16 वर्ष, के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम परिजनों ने उसे कमरे के अंदर आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार ने जब दरवाजा खोला, तो निष्ठा फांसी के फंदे पर झूलती मिली। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके की जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें “सॉरी मम्मी-पापा” लिखा हुआ है। हालांकि नोट में आत्महत्या के कारणों का कोई उल्लेख नहीं है। पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच करा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन कारणों की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों और परिचितों के बयान भी लिए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।